चिकित्सा मंत्री की पहल पर 845 चिकित्सकों को मिली पदोन्नति

 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पहल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर 845 चिकित्सकों को पदोन्नति की गई है। इन चिकित्सकों की पदोन्नति विभिन्न कारणों से लंबित थी। चिकित्सा मंत्री ने पदोन्नत सभी चिकित्सकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार कर्मचारी कल्याण की दिशा में प्रतिबद्धता से निर्णय ले रही है। हमारा प्रयास है कि विभाग में कार्मिकों की पदोन्नति समय पर हो और उन्हें नियमानुसार सभी लाभ समय पर मिलें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि शासन सचिवालय में मंगलवार को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में काफी समय से लंबित प्रकरणों पर विचार किया गया। पात्रता पूर्ण करने वाले 845 चिकित्सकों को पदोन्नति देने की अनुशंसा की गई।

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर 581 चिकित्सकों को, चिकित्सा अधिकारी दंत से कनिष्ठ विशेषज्ञ दंत के पद पर 12, कनिष्ठ विशेषज्ञ के पद से वरिष्ठ विशेषज्ञ के पद पर 86, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से उप निदेशक के पद पर 119, उप निदेशक के पद से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पद पर 30 और वरिष्ठ विशेषज्ञ के पद से प्रमुख विशेषज्ञ के पद पर ​17 चिकित्सकों को पदोन्नति प्रदान की गई है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य संगीता आर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं प्रमुख शासन सचिव कार्मिक के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |