तेलंगाना के निजामाबाद जिले स्थित नवीपेट में बुधवार को शादी समारोह में मटन करी को लेकर दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदार आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना में 8 लोगों के घायल होने की खबर है.
इस घटना को लेकर सब-इंस्पेक्टर (SI) विनय ने कहा कि नवीपेट की एक युवती की शादी बुधवार को नंदीपेट मंडल के एक युवक से हुई. शादी का समारोह स्थानीय मैरिज हॉल में आयोजित किया गया था, जहां दूल्हे पक्ष की ओर से आए कुछ युवकों को मांसाहारी भोजन परोसा गया. इस दौरान उन्होंने खाना परोसने वालों से कहा कि उन्होंने खाने में मटन के टुकड़े कम डाले हैं.
पत्थर और डंडों से मारपीट
इस बीच मीट के टुकड़ों को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. हालांकि, बहस बढ़ने के बाद दुल्हन के रिश्तेदारों ने इसकी व्यवस्था की, लेकिन दोनों पक्षों के बीच झगड़ा नहीं रुक सका. कुछ देर तक तनाव की स्थिति रहने के और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर करछुल, पत्थर और डंडों से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
आठ लोग घायल
एसआई ने बताया कि उन्होंने दोनों गुट करीब ढेड़ दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि घटना में सत्यनारायण और साईबाबा समेत आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें निजामाबाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.