मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेरिस पैरालिंपिक की आर-2 महिला 10 मीटर एयर राइफल (एसएच-1) शूटिंग स्पर्धा में अवनी लेखरा को स्वर्ण पदक एवं मोना अग्रवाल को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की बेटियों ने पेरिस पैरालिंपिक में पदक जीतकर प्रदेश एवं देश का मान बढ़ाया है। हमें इन बेटियों पर गर्व है। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश के युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने की प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने मनीष नरवाल एवं प्रीति पाल को दी बधाई —
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेरिस पैरालिंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा में मनीष नरवाल को रजत पदक और महिला 100 मीटर टी-35 स्पर्धा में महिला धावक प्रीति पाल को कांस्य पदक एवं जीतने पर बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत खेलों के क्षेत्र में प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। भारतीय खिलाड़ी विश्व पटल पर नित नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.