संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर जिला स्थित ग्राम पंचायत बेरू में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की।
पटेल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अब जन अभियान बन गया है। यह अभियान उनका प्रकृति की सेवा करने एवं मां के प्रति सम्मान का भाव दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश में भी ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ प्रारम्भ कर इस वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। हरियाली तीज के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृहत् स्तर पर पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति ‘एक पेड़ मां के नाम’ जरूर लगाये एवं उसकी देखभाल भी करे।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मानव जीवन में जन्म से लेकर मुत्यु तक पेड़ों का महत्व सर्वविदित है। वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमारी सनातन संस्कृति में पेड़ों को भगवान मान कर पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी सनातन संस्कृति को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम कर रही है। वृक्ष भी जन्म देने वाली मां की तरह ही मनुष्य को प्राणवायु देकर मानव जीवन को उपकृत करते हैं।
कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी एवं और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.