पश्चिम बंगाल आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस घटना के बाद से लगातार सख्त कानून बनाने की मांग की जा रही है. वहीं, विपक्षी दल सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
इसी सिलसिले में ममता ने आज सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में सीएम ममता बनर्जी एक विधेयक पेश करेंगी, जिसमें रेप के दोषियों को दस दिन के अंदर फांसी की सजा दिए जाने का प्रस्ताव है.
सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक यह सत्र दो दिवसीय है और मंगलवार को यह विधेयक पेश किए जाने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी भी इस विधेयक का समर्थन करेगी.
बता दें, ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर डॉक्टर विरोध जता रहे हैं. इन डॉक्टरों की मांग है कि अभया को हर हाल में न्याय मिले और रेप के दोषियों को मौत की सजा हो. इसके साथ-साथ सीएम ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दें. कुछ दिन पहले इस घटना के विरोध में एक छात्र संघ ने बंगाल बंद बुलाया था. यह बंद सफल ना हो इस वजह से पूरे शहर में करीब 6 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के पास लाठीचार्ज किया और आंसू-गैस के गोले छोड़े.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.