चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत दवाओं एवं जांच किट की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसमें कसी तरह का गेप नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आरएमएससीएल दवाओं की मांग का समुचित विश्लेषण करते हुए ऐसी व्यवस्था विकसित करे कि दवाओं की कमी की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में दवाओं एवं जांच किट्स का पर्याप्त स्टॉक रहे।
शुभ्रा सिंह सोमवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने आरएमएससीएल की प्रबन्ध निदेशक नेहा गिरी को दवा उपलब्धता को लेकर साप्ताहिक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तथा जहां भी दवा का स्टॉक कम हो वहां दवाइयों की तत्काल शिफ्टिंग की जाए और एनएसी उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाए।
शुभ्रा सिंह ने कहा कि किसी कारणवश सप्लाई में देरी हो या दर संविदा उपलब्ध नहीं हो तो ऐसी स्थिति में आरएमएससीएल द्वारा शीघ्र अनुपलब्धता सर्टिफिकेट जारी किया जाए, ताकि संबंधित चिकित्सा अधिकारी या चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीद कर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। किसी जिला औषधि भण्डार गृह पर औषधि विशेष की कमी होने पर अन्य जिला औषधि भण्डार गृह से दवा यथाशीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि किसी फर्म द्वारा निविदा शर्तों के अनुसार आपूर्ति नहीं किए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। आरएमएससीएल द्वारा दवाइयों की आपूर्ति, शिफ्टिंग एवं एनएसी उपलब्ध कराने के संबंध में एक एसओपी तैयार की जाए ताकि दवाइयों की अनुपलब्धता की स्थिति उत्पन्न न हो।
शुभ्रा सिंह ने कहा कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय प्रशासन दवाइयों की वार्षिक मांग की समीक्षा कर आवश्यक मात्रा में मांग का प्रस्ताव आरएमएससीएल को भिजवाए। सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी को अनुपलब्ध दवाओं या जांच किट्स की उपलब्धता अतिशीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को दवाओं एवं जांच किट आपूर्ति को लेकर साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने अवगत कराया कि इस वर्ष अत्यधिक लू—तापघात की स्थिति एवं मानसून में बारिश की अधिकता के कारण दवाओं की मांग में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। इसके चलते दवाओं की आपूर्ति एवं उपलब्धता प्रभावित हुई। भविष्य में इन स्थितियों का आकलन करते हुए दवाओं की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में एसएमएस अस्पताल के उप अधीक्षक, आरएमएससीएल के विशेषाधिकारी एवं अतिरिक्त निदेशक, (आई.टी.) भी उपस्थित थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.