राजस्थान में भारी बारिश, रेलवे ट्रैक बहा, नेशनल हाईवे बंद:ट्रेनें कैंसिल, जोधपुर-उदयपुर में हालात बिगड़े; 5 बड़े डैम के गेट खोले

राजस्थान के एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। जोधपुर, उदयपुर में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं। जोधपुर में भारी बारिश से चामुंडा नदी उफान पर है। जोधपुर-जैसलमेर रेलवे लाइन के नीचे से मिट्टी बहने के कारण ट्रैक को भी नुकसान हुआ है। आज सुबह से यहां दो ट्रेनें कैंसिल हुई हैं और एक ट्रेन को रास्ते में रोका गया है। वहीं, जोधपुर शहर में भी नदियों की तरह पानी बह रहा है।

इधर, उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भी बुधवार सुबह 7 बजे लंबा जाम लग गया। जगह-जगह पानी भरने से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। दोपहर करीब सवा 1 बजे जाम खुला। तीन दिन से हो रही लगातार बरसात के कारण बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में बड़े डैम के गेट खोले गए हैं।

पाली के सोजत में सुकड़ी नदी में अचानक पानी का बहाव बढ़ने के कारण बाइक सवार बुआ-भतीजा रपट पर बह गए। पास में श्मशान में दाह संस्कार के लिए आए लोगों ने तौलियों की रस्सी बनाकर 20 मिनट की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल, बागड़ी और सोजत रोड के बीच रास्ते को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है।

जोधपुर की चामुंडा नदी उफान पर है। यहां एक बोलेरो में दादा-पोती समेत 3 लोग फंस गए, जिसे लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दादा पोती को कॉलेज एग्जाम दिलवाने के लिए ले जा रहे थे।

जोधपुर की चामुंडा नदी उफान पर है। यहां एक बोलेरो में दादा-पोती समेत 3 लोग फंस गए, जिसे लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दादा पोती को कॉलेज एग्जाम दिलवाने के लिए ले जा रहे थे।

जोधपुर के तिंवरी ट्रैक के नीचे से मिट्‌टी और कंक्रीट बह गया है। इस कारण सुबह 7 बजे ट्रैक पर ट्रेनें बंद हैं। रानीखेत एक्सप्रेस को ओसियां में रोका गया है।

जोधपुर के तिंवरी ट्रैक के नीचे से मिट्‌टी और कंक्रीट बह गया है। इस कारण सुबह 7 बजे ट्रैक पर ट्रेनें बंद हैं। रानीखेत एक्सप्रेस को ओसियां में रोका गया है।

उदयपुर शहर के पास मोरवानिया की पुलिया अचानक टूट गई। इस दौरान वहां से निकल रहे दो युवक बाल-बाल बच गए।

उदयपुर शहर के पास मोरवानिया की पुलिया अचानक टूट गई। इस दौरान वहां से निकल रहे दो युवक बाल-बाल बच गए।

टोंक में नदी की रपट पर 11 घंटे फंसा रहा युवक
टोंक में भी भारी बरसात के कारण चाकल नदी उफान पर है। मंगलवार को नदी की रपट पर एक युवक बाइक सहित फंस गया। युवक को करीब 11 घंटे बाद बुधवार सुबह निकाला गया। आज भी राज्य के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 7 सितंबर तक राजस्थान में मानसून के एक्टिव रहने की संभावना जताई है।

बांध ओवरफ्लो, लगातार छोड़ा जा रहा है पानी
फिर से एक्टिव हुए मानसून के कारण उदयपुर में स्वरूपसागर और उदयसागर डैम के गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, बांसवाड़ा में माही बजाज डैम भी फुल हो गया है। यहां मंगलवार से ही पानी की निकासी जारी है। धौलपुर के पार्वत डैम के भी 2 गेट खोलकर बांध में पानी का लेवल कम किया जा रहा है। चित्तौड़गढ़ का गंभीरी डैम भी लबालब हो गया है। इसके अलावा टोंक, बूंदी सहित कई जिलों में नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।

जोधपुर में ट्रेनें प्रभावित, उदयपुर में नेशनल हाईवे बंद
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ओसियां और तिंवरी रेलवे स्टेशनों के बीच अत्यधिक जलभराव हो गया है। रानीखेत एक्सप्रेस को ओसियां में रोक दिया गया है। जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन आज परिवर्तित मार्ग पर फलोदी, बीकानेर, रतनगढ़, और चूरू होते हुए काठगोदाम जाएगी।

इसके अतिरिक्त, साबरमती एक्सप्रेस और रूणिचा स्पेशल ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। वहीं, उदयपुर में भारी बारिश के कारण उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर सुबह 7 बजे से कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। हाईवे पर जगह-जगह पानी भर गया है।

 

राजस्थान में फिर से एक्टिव मानसून से जुड़ी तस्वीरें....

उदयपुर में बीते 3 दिन से हो रही बारिश के कारण कई झील व डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। शहर के स्वरूपसागर डैम से मंगलवार से ही पानी छोड़ा जा रहा है।

उदयपुर में बीते 3 दिन से हो रही बारिश के कारण कई झील व डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। शहर के स्वरूपसागर डैम से मंगलवार से ही पानी छोड़ा जा रहा है।

जोधपुर में मंगलवार से शुरू हुई बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। शहर के सभी इलाकों में तेज बारिश हो रही है। शहर के भीतरी इलाकों में पानी भर गया है।

जोधपुर में मंगलवार से शुरू हुई बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। शहर के सभी इलाकों में तेज बारिश हो रही है। शहर के भीतरी इलाकों में पानी भर गया है।

डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े सोम कमला बांध में पिछले कुछ दिनों से लगातार पानी की आवक हो रही है। दो दिन में डैम के 6 गेट खोले गए हैं।

डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े सोम कमला बांध में पिछले कुछ दिनों से लगातार पानी की आवक हो रही है। दो दिन में डैम के 6 गेट खोले गए हैं।

गंभीरी डैम मंगलवार रात को ओवरफ्लो हो गया। आज भी डैम में चादर चल रही है।

गंभीरी डैम मंगलवार रात को ओवरफ्लो हो गया। आज भी डैम में चादर चल रही है।

जोधपुर में मंगलवार से शुरू हुई बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। शहर के सभी इलाकों में तेज बारिश हो रही है।

जोधपुर में मंगलवार से शुरू हुई बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। शहर के सभी इलाकों में तेज बारिश हो रही है।

चाकल नदी में रातभर फंसा रहा युवक बुधवार सुबह काफी देर तक मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन नदी के शोर में उसकी ओर काफी देर तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।

चाकल नदी में रातभर फंसा रहा युवक बुधवार सुबह काफी देर तक मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन नदी के शोर में उसकी ओर काफी देर तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।

उदयपुर के स्वरूपसागर से छोड़ा जा रहा पानी आयड़ नदी में जा रहा है। इससे नदी उफान पर है।

उदयपुर के स्वरूपसागर से छोड़ा जा रहा पानी आयड़ नदी में जा रहा है। इससे नदी उफान पर है।

उदयपुर के परसाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर कई फीट पानी भरा है। उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग प्रभावित हुआ है और ट्रैफिक जाम है।

उदयपुर के परसाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर कई फीट पानी भरा है। उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग प्रभावित हुआ है और ट्रैफिक जाम है।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |