RTO इंस्पेक्टर के ठिकानों पर ACB की छापेमारी:जयपुर और सिरोही समेत 6 ठिकानों पर चल रहा है सर्च; विदेश में यात्राएं की

सिरोही आरटीओ ऑफिस में तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान एसीबी के रडार पर है। बुधवार को उनके जयपुर और सिरोही स्थि​त 6 ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है।

सर्च के दौरान लाखों रुपए और ​विदेश यात्राओं के डॉक्युमेंट भी मिले है। वहीं सिरोही स्थित घर में ताला लगाकर एसीबी के अधिकारी सर्च कर रहे है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही एसीबी से मामला दर्ज किया था।

सुरेंद्र सिंह के जयपुर स्थित आवास से विदेश यात्राओं के डॉक्युमेंट भी मिले है।

सुरेंद्र सिंह के जयपुर स्थित आवास से विदेश यात्राओं के डॉक्युमेंट भी मिले है।

एसीबी के डीजी रवि प्रकाश ने बताया कि एसीबी को कुछ दिनों पहले शिकायत मिली थी कि सिरोही में तैनात आरटीओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान ने भ्रष्टाचार कर बहुत प्रॉपर्टी शामिल की है। शिकायत मिलने पर इसका सत्यापन करवाया गया।

सत्यापन में शिकायत सही होने पर मंगलवार को आरटीओ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया। इसके बाद 6 टीमों को जयपुर और सिरोही के लिए रवाना किया गया।

बुधवार सुबह से ही ​चौहान के जयपुर में 5 और सिरोही में 1 एक ठिकाने पर सर्च चल रहा है। बताया जा रहा है कि एसीबी को कई अहम दस्तावेज मिले है, हालांकि शाम तक स्पष्ट हो पाएगा कि सर्च में क्या-क्या सामने आया है।

सिरोही के इसी घर में सुरेंद्र सिंह चौहान रहता है। यहां गेट पर ताला लगा दिया गया है।

सिरोही के इसी घर में सुरेंद्र सिंह चौहान रहता है। यहां गेट पर ताला लगा दिया गया है।

सर्च में जमीनों और विदेश यात्राओं के डॉक्युमेंट मिले

जयपुर में बजाज नगर स्थित आवास, सीतापुरा में फैक्ट्री, अम्बाबाड़ी में कॉम्लेक्स में एसबी सर्च कर रही है। प्रारंभिक सर्च के दौरान एसीबी को डेढ़ लाख रुपए कैश मिला है। इसके अलावा टोंक में 8 बीघा जमीन और ​कई विदेश यात्राओं के डॉक्युमेंट भी मिले है।

वहीं सिरोही में हाउसिंग बोर्ड स्थित आवास में भी एसीबी की टीम सुबह से सर्च कर रही है। दरअसल, एसीबी के पास सूचना थी की सिरोही में ड्यूटी के दौरान इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह चौहान ने गलत तरीके से पैसा कमाया है और जयपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमीन भी खरीदी है। प्रारंभिक जानकारी में ये भी सामने आया है कि सुरेंद्र सिंह चौहान ने एक सोसायटी से बैक डेट में पट्टे भी लिए है। इसके बाद एसीबी टीम सोसायटी संचालक के यहां भी पहुंची है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |