अमित शाह ने कहा- 370 हटने के बाद पहली बार ऐतिहासिक चुनाव हो रहा है -

 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू में एक जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन है. अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार ऐतिहासिक चुनाव हो रहा है. जम्मू-कश्मीर में दो संविधान नहीं है और यहां अब आंदोलन की जरूरत नहीं है. इस दौरान उन्होंने दोहराया कि अनुच्छेद 370 इतिहास का हिस्सा है और कभी वापस नहीं आएगा.

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को जीतने के लिए कई अनोखी चुनावी रणनीति तैयार की है. इनमे से एक है पार्टी की महिला मोर्चा की टोलियां. इसमें लगभग 38 महिला मोर्चा की सदस्यों को जोड़ा गया है. ये जम्मू- कश्मीर और बॉर्डर के सुदूर इलाकों में जाकर महिलाओं को चुनाव और पार्टी की केंद्र में मौजूद भाजपा सरकार की योजनाओं से अवगत करा रही हैं. इस संबंध में जम्मू संभाग की महिला मोर्चा की सदस्यों ने इस बारे में ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बात की.

जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव धारा 370और 35-A हटने के बाद पहला चुनाव है. इसे जीतने के लिए सभी दल ऐड़ी चोटी की जोर आजमाइश लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी इस चुनाव कि तैयारी काफी पहले से ही कर ली थी और अब चुनावी मैदान में सभी पार्टियां दो-दो हाथ करने को तैयार है.

बीजेपी को मालूम है की उनके कोर वोटर्स में महिलाओं का काफी योगदान है. इसलिए भाजपा ने महिलाओं को अपने पाले में मतदान करने की खास रणनीति तैयार की है. इसमे लगभग 38 महिलाओं की टीम बनाई गई है.

ये अलग-अलग जगहों पर जाकर खासतौर पर बॉर्डर इलाके के गांव में जाकर महिलाओं को पीएम मोदी सरकार कि उपलब्धियों बता रहीं हैं. कमल मेहंदी और स्कूटी राइड जैसी योजनाएं इन इलाकों की महिलाओं को भाजपा ने अपने खाते में रिझाने के लिए बनाई है.

कैसे ये अलग-अलग महिलाओं की टोली सुदूर और संवेदनशील इलाकों में जाकर महिला वोटर्स को भाजपा के पक्ष में रिझाने की कोशिश करती है. इस बारे में बताया जम्मू संभाग के महिला मोर्चा की महासावहीव दीप्ति रावत और सचदेवा ने इस मुद्दे को ईटीवी से खास बातचीत में विस्तार से बताया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की कुछ बॉर्डर इलाके में सुरक्षा संबंधित चुनौतियां भी हैं लेकिन उसका समाधान करके ही इन महिलाओं तक पहुंचा जा रहा है.

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |