हाथरस में बड़ा हादसा, रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर से 15 लोगों की मौत और 19 घायल, पीएम-सीएम ने जताया दुख

हाथरसः  चंदपा कोतवाली क्षेत्र के मीतई बाईपास पर अलीगढ़ डिपो की एसी जनरथ बस ने पिकअप में टक्कर हो गई. पिकअप में महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे. भीषण सड़क दुघर्टना में अभी तक 15 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं, कई लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी है. पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, जिलाधिकारी आशीष कुमार, सीओ हिमांशु माथुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं. घायलों कोचंदपा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ प्रधानमंत्री की ओर से मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

डीएम आशीष कुमार ने बताया कि आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोडवेज बस ने ओवरटेक के दौरान लोडर में टक्कर मार दी. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से 8 की हालत गंभीर है, जिन्हें उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसे में 7 पुरुष, चार महिला और चार बच्चे शामिल हैं. इसमें दो भाई, मां-बेटा, पति-पत्नी की मौत हुई है.

आगरा के रहने वाले थे मृतकः पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग सासनी से खंदौली जा रहे थे. ये सभी लोग हाथरस के गांव मुकंद खेड़ा आए थे. ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि तेरहवीं का भोज खाकर पिकअप में लगभग 30 से अधिक लोग सवार होकर आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के सैमरा गांव अपने घर लौट रहे थे. जिसमें बच्चे, महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |