सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स पर पाकिस्तान से आए जायरीन ने चादर पेश की और दोनों देशों के बीच भाईचारे की दुआ मांगी.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स के मद्देनजर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हुकूमत और अवाम की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से पाकिस्तानी जायरीन जुलूस के रूप में दरगाह पंहुचे. यहां रास्ते में पाकिस्तानी जायरीन कलाम पढ़ते हुए दरगाह आए. कड़ी सुरक्षा के बीच पाक जायरीन के जत्थे ने दरगाह में जियारत की.

ख्वाजा गरीब नवाज का 812वां उर्स के पांचवे दिन दरगाह में जायरीन का सैलाब उमड़ पड़ा है. रात से ही जायरीन की संख्या में पहले की तुलना में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है. आशिकाने ख्वाजा अपनी मन्नतें और मुरादे लेकर ख्वाजा की चौखट को चूम रहे हैं और दोनों हाथ उठाकर दुआएं कर रहे हैं. बुधवार को पाकिस्तानी जायरीन के जत्थे ने दरगाह में उर्स के मौके पर हाजरी लगाई. पाकिस्तानी जायरीन अपने साथ पाकिस्तानी हुकूमत और अवाम की ओर से चादर लेकर भी आए थे. चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से पाकिस्तानी जायरीन को 10-10 के ग्रुप में बाहर निकाला. प्रत्येक 10 लोगों के बीच 20 पुलिसकर्मी और 5 खुफिया पुलिसकर्मी मौजूद रहे. नला बाजार स्थित खजाना गली से सभी पाक जायरीन को एक साथ कर दिया गया. यहां से पाक जायरीन चादर थामे दरगाह की और आगे बढ़ चले. जुलूस में पाक जायरीन कलाम पढ़ते हुए दरगाह पहुंचे.

भाईचारे की मांगी दुआ: पाकिस्तानी जायरीन के जत्थे के लीडर परवेज इकबाल इस्लामाबाद से हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी हुकूमत और अवाम की ओर से दरगाह में चादर पेश की जा रही है. दोनों मुल्कों के बीच भाईचारा कायम रहे. दरगाह में सभी के लिए दुआएं की जा रही हैं. पाकिस्तानी जायरीन गुलाम शब्बीर ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आने की मुराद पूरी हुई है. पाकिस्तान सरकार की मेहरबानी है कि उन्होंने हमें आने दिया और भारत का तहदिल से शुक्रिया जो यहां हमारा अच्छे से ख्याल रखा. उन्होंने बताया कि हर जायरिन का मकसद ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी देना है.

दरगाह में हुई दस्तार बंदी: दरगाह में पाकिस्तानी जायरीन के पहुंचने के बाद परिसर में अकबरी मज्जिद के पास दरगाह के खादिम की ओर से उनकी दस्तारबंदी की गई. इस दौरान हाथ उठाकर सभी पाक जायरीन ने दुआए मांगी. इसके बाद पाक जायरीन एक साथ सुरक्षा घेरे में चादर लेकर आस्ताने पहुंचे. जहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए और अपनी मुरादे मांग दुआएं की. दरगाह में जियारत के दौरान पाक जायरीन भावुक हो गए.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |