मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक, 17 सितंबर से प्रदेश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की होगी शुरूआत

राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का होगा आयोजन जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

विभिन्न विभागों के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास से बुनियादी ढ़ांचा होगा मजबूत

 जिला कलक्टर्स भिजवाएं क्षतिग्रस्त ढ़ांचों के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव

जिला स्तर पर इन्वेस्टर मीट के आयोजन से प्रदेश में निवेश को मिलेगा बढ़ावा

‘एक जिला एक उत्पाद’ का करें व्यापक प्रचार-प्रसार - बजट घोषणाओं को तय समय में करें पूरा

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के सतत् विकास के लिए विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करना बेहद जरूरी है, जिससे “आपणो अग्रणी राजस्थान“ की संकल्पना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

 शर्मा शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर समस्त संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर्स के साथ आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवास, आमजन को स्वच्छ वातारण, युवाओं को रोजगार तथा बुनियादी ढ़ांचे के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण कार्ययोजना के अनुरूप इन लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से अपने घर का सपना हो रहा साकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेश में जरूरतमंद लोगों के अपने घर का सपना जल्द साकार होगा। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि पंचायत समिति स्तर पर कार्ययोजना बनाकर आवासों के स्वीकृति स्तर के कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने समस्त जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि आवास निर्माण के कुल आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लंबित प्रस्तावों की जल्द स्वीकृति जारी की जाए। 

 

17 सितंबर से होगी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत

 शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन से विगत 10 वर्षों से संपूर्ण देश में स्वच्छता का अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को वृहद् स्तर पर सफल बनाया जाए। उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देशित किया कि समस्त शहरी निकायों में इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए। उन्होंने समस्त जिलों में शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘वेस्ट टू आर्ट’ उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए, शहर के फूड स्ट्रीट वाले स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने जिला कलक्टर्स को सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एवं मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केन्द्र के लिए लम्बित भूमि आवंटन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

 

राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का होगा आयोजन 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश में 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोजगार उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर भी किया जाए।

 

विभिन्न विकास कार्यों का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास

 शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढ़ांचों का विकास बेहद जरूरी है, जिससे आमजन की जरूरी आवश्यकताएं भी पूरी होती हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ऊर्जा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय विकास एवं आवासन, गृह, पंचायती राज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, उद्यानिकी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी तथा पशुपालन विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होने के बाद तय समय में उस कार्य को पूरा करने के लिए जिला कलक्टर्स व संबंधित विभाग निरंतर मॉनिटरिंग करे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लोकार्पण से आमजन की आवश्यकताएं भी पूरी होंगी।

 

आपदा प्रबंधन एवं राहत के तहत क्षतिग्रस्त ढ़ांचों की होगी मरम्मत

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचों के मरम्मत कार्य जरूरी हैं। इसके लिए आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग विभिन्न जिलों से आए प्रस्तावों के तहत जल्द मरम्मत कार्यों को शुरू करे। उन्होंने समस्त जिला कलक्टर्स को क्षतिग्रस्त सड़कों, अस्पतालों, विद्यालयों, पशु चिकित्सालयों, राजकीय भवनों के मरम्मत कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र संबंधित विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए।

 शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में एनिकट की मौजूदा स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा अति वृष्टि से हुए फसल खराबे की गिरदावरी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उचित उपचार के लिए चिकित्सा विभाग पूर्व से ही तैयारी रखे। चिकित्सालयों में दवाइयों एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ के तहत जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्टर मीट’ को सफल बनाने के लिए उद्यमियों से निरंतर संवाद कर बैठक आयोजित की जाए। ‘एक जिला एक उत्पाद’ पर ध्यान केन्द्रित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री शर्मा ने बजट घोषणाओं को जल्द पूरा करने के लिए प्रगतिरत कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्रेया गुहा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय आलोक गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़ उपस्थित रहे तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन अपर्णा अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण  प्रवीण गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन वैभव गालरिया सहित समस्त संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर्स वीसी के माध्यम से जुड़े।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि | रबी सीजन में किसानों को मिले पर्याप्त बिजली - ऊर्जा मंत्री | अटल भूजल योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, सरकार के प्रयास से अटल भूजल योजना में राजस्थान सातवें से अब तीसरे स्थान पर -भूजल मंत्री |