जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती बुजुर्ग महिला के सोने के कंगन चोरी हो गए। परिजनों का कहना है कि मामला सामने आने के बाद हॉस्पिटल मैनेजमेट को इस बारे में बताया था।
मामला शहर के बजाज नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा बाईपास रोड स्थित भंडारी हॉस्पिटल का है। चोरी की वारदात 12 सितंबर को हुई थी। कंगन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
इधर, इस मामले में हॉस्पिटल मैनेजमेंट के प्रशासनिक अधिकारी संजय राजवंशी का कहना है कि सीसीटीवी में कर्मचारी दिख रहा है। बाकी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। वहीं परिजनों की ओर से भी बजाज नगर थाने मे 14 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
इसी भंडारी हॉस्पिटल में चोरी की वारदात हुई। हालांकि मामला सामने आने के बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने भी जांच शुरू कर दी है।
11 सितंबर को बुजुर्ग महिला को किया था एडमिट, अगले दिन पता लगा कंगन नहीं
इस मामले की जांच कर रहे एसआई विश्वभर दयाल ने बताया कि करधनी थाना के गोकुलपुरा निवासी सुनील कुमार शर्मा (50) ने बताया कि उनकी मां सावित्री देवी (79) को 11 सितंबर को एडमिट करवाया था। इसी दिन उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था।
अगले दिन 12 सिंतबर सुबह 11 बजे जब परिवार के लोग उनकी मां से मिलने आईसीयू में गए तो उनके हाथ में सोने का कंगन नहीं था। बेटे सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कंगन नहीं मिलने पर इसकी जानकारी आईसीयू इंचार्ज को दी। इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
पीड़ित का कहना है कि भंडारी हॉस्पिटल के मैनेजमेंट को भी इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। आखिर पीड़िता परिवार थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया है।
दो तोले के थे कंगन, एक घर पर उतार दिया था
पीड़ित परिवार ने बताया कि हॉस्पिटल लाने से पहले मां के एक हाथ के कंगन को उतार दिया था। एक हाथ में कंगन पहना हुआ था, जिसका वजन करीब दो तोला है। बुजुर्ग महिला अब भी आईसीयू में एडमिट है।
इधर, इस मामले में भंडारी हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी संजय राजवंशी का कहना है- आईसीयू में भर्ती बुजुर्ग महिला के हाथ से एक सोने का कंगन चोरी हुआ है। सीसीटीवी में अस्पताल का कर्मचारी दिखाई दे रहा है। हमारी टीम ने सीसीटीवी फुटेज निकाल ली है। वहीं उस दिन जो लोग ड्यूटी पर थे उनकी लिस्ट भी बना ली है। जब पुलिस जानकारी मांगेगी, दे दी जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.