राजस्थान में देर रात 22 IAS-58 IPS के ट्रांसफर:अजयपाल लांबा बने जयपुर रेंज के IG; ​​​​​​​6​ जिलों में कलेक्टर, 19 एसपी बदले

जयपुर. राज्य सरकार ने रविवार (22 सितंबर) 58 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। तबादला सूची में सरकार ने 6 जिलों के कलेक्टर और 19 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए। 8 IAS और 4 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

सरकार ने 2 संभागीय आय़ुक्त और 2 रेंज IG भी बदल दिए हैं। आईएएस भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद विभाग में पोस्टिंग दी गई है। एपीओ चल रहे आईएएस अधिकारी अम्बरीश कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग में शासन सचिव के पद पर पोस्टिंग मिली है।

गोविंद गुप्ता को DG जेल बनाया आईपीएस गोविंद गुप्ता को सरकार ने डीजी जेल बनाया है। आईपीएस अनिल पालीवाल को एडीजी ट्रैफिक, आईपीएस अशोक राठौड़ को एडीजी ट्रेनिंग और आईपीएस मालिनी अग्रवाल को एडीजी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग बनाया गया है।

पुखराज सेन को डीडवाना-कुचामन कलेक्टर बनाया आईएएस पुखराज सेन को डीडवाना-कुचामन, आईएएस शुभम चौधरी को सवाई माधोपुर, आईएएस बालमुकुंद असावा को राजसमंद, आईएएस उत्सव कौशल को डीग, आईएएस डॉ. महेन्द्र खड़गावत को ब्यावर और आईएएस अभिषेक सुराणा को चूरू का कलेक्टर बनाया गया है।

जोधपुर संभागीय आयुक्त होंगी प्रतिभा सिंह आईएएस डॉ. प्रतिभा सिंह को जोधपुर संभागीय आयुक्त और आईएएस राजेन्द्र विजय को कोटा संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा सरकार ने कोटा संभागीय आयुक्त के पद पर कार्यरत आईएएस उर्मिला राजोरिया को शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी है।

15 पुलिस जिलों में एसपी बदले ट्रांसफर लिस्ट मे सरकार ने 15 पुलिस जिलों में एसपी भी बदल दिए हैं। इसमें आईपीएस आनंद कुमार को एसपी, जयपुर ग्रामीण, आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी, कोटपुतली-बहरोड़, आईपीएस राम मूर्ति जोशी को एसपी, जोधपुर ग्रामीण, आईपीएस अरशद अली को एसपी, हनुमानगढ़, आईपीएस विनीत कुमार बंसल को एसपी, प्रतापगढ़, आईपीएस श्याम सिंह को एसपी ब्यावर, आईपीएस संजीव नैन, एसपी अलवर, आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह को एसपी, भीलवाड़ा लगाया गया हैं।

लंबे समय बाद IPS के सभी 11 पद भरे अब कमिश्नरेट का काेरम पूरा लंबे समय के इंतजार के बाद आईपीएस की तबादला सूची आखिरकार रविवार देर रात जारी कर ही दी गई। खास बात यह रही कि बीजू जाॅर्ज जाेसफ जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर बने रहेंगे। माना जा रहा था कि सूची में करीब 100 से ज्यादा नाम आएंगे मगर 58 आईपीएस ही बदले गए हैं। करीब 6 साल बाद जेडीए में एनफोर्समेंट विंग की कमान डीआईजी काे सौंपी गई है। गत कांग्रेस शासन में 5 साल तक जेडीए में डीआईजी नहीं लगाया गया था। अब कैलाश बिश्नाेई काे यहां लगाया गया है।

लंबे समय तक जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल सीपी क्राइम, कानून व्यवस्था और जयपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी संभाल चुके आईजी लांबा को जयपुर रेंज दी गई है। जयपुर कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था संभाल रहे कुंवर राष्ट्रदीप काे कैलाश बिश्नाेई की जगह पर लगाया गया है। राष्ट्रदीप जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी ईस्ट भी रह चुके हैं। बस्सी में प्रशिक्षु रहीं तेजस्वनी गौतम को एसपी बीकानेर से डीसीपी जयपुर ईस्ट लगाया गया है।

एडिशनल सीपी यातायात योगेश दाधीच को लगाया एडिशनल कमिश्नर प्रीति चंद्रा की जगह एसओजी से योगेश दाधीच काे लगाया है। दाधीच काे कमिश्नरेट में काम का लंबा अनुभव रहा है। इसी अनुभव के चलते दाधीच काे जयपुर में एक बार फिर नई जिम्मेदारी दी है। योगेश दाधीच जयपुर में एएसपी से लेकर डीसीपी रहकर बेहतरीन काम कर चुके हैं। यहां उनका बेहतर ग्राउंड कनेक्ट भी है।

डॉ. रामेश्वर सिंह फिर कमिश्नरेट में डीआईजी रामेश्वर सिंह कमिश्नरेट में डीसीपी हेड क्वार्टर और एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक रह चुके हैं। सरकार ने इन्हें अब यहां कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। वहीं, तेजवस्नी गौतम काे उनके अनुभव के असधार पर डीसीपी ईस्ट की जिम्मेदारी दी है। ईस्ट इलाके में आपराधिक गतिविधियां ज्यादा हाेती हैं। तेजस्वनी काे अलवर, बीकानेर जैसे बड़े जिलाें में काम करने का अनुभव है। 2018 बैच के आईपीएस कुंदन कंवरिया को एसपी बालाेतरा से डीसीपी क्राइम जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |