सरकार व विभागों के बीच तालमेल नहीं:जलदाय विभाग व पीडब्ल्यूडी में नए चीफ इंजीनियरों की पोस्टिंग रोकी

जयपुर. जलदाय विभाग व पीडब्ल्यूडी जैसे इंजीनियरिंग विभागों में प्रमुख चीफ इंजीनियरों के पद खाली है। दोनों महकमें सीधे आम जनता की सुविधा से जुड़े है। लेकिन सरकार व विभागों के बीच तालमेल नहीं होने से चीफ इंजीनियरों को पोस्टिंग रोकी हुई है। पोस्टिंग की फाइल विभाग से सचिवालय में चक्कर लगा रही है। जलदाय विभाग में चीफ इंजीनियर नहीं होने से जल जीवन मिशन, पेयजल प्रोजेक्ट व स्कीम की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है।

वहीं पीडब्ल्यूडी में सीई के पद खाली होने से सड़कों की मेंटेनेंस, नई सड़कें बनाना व पुलियाओं का काम बाधित हो रहा है। पीडब्ल्यूडी में जुलाई में ही एसीई के प्रमोशन करके चीफ इंजीनियर बना दिए थे। वहीं जलदाय विभाग में अगस्त में डीपीसी हो गई थी। जलदाय विभाग में तो पेयजल प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग व प्रोग्रेस की गति बढ़ाने का बहाना कर पद बढ़ाए गए थे, लेकिन अब तक पोस्टिंग नहीं देने से ये नए पद सवालों के घेरे में है।

जलदाय में 3 पद बढाएं, अब पोस्टिंग नहीं

जलदाय विभाग ने 3 नए पदों के बाद अतिरिक्त सचिव सहित सभी 11 चीफ इंजीनियरों का कार्य विभाजन कर दिया गया। चीफ इंजीनियरों की पोस्टिंग के प्रस्ताव करीब दो सप्ताह पहले सरकार को भिजवा दिए, लेकिन फाइल नहीं लौटी। जेजेएम में राजस्थान 32वें स्थान पर है और छह महीने में 50 लाख पेयजल कनेक्शन करने है। वहीं अमृत-2.0 योजना की प्रगति भी रफ्तार नहीं पकड़ पाई है।

विभाग में तीन पद बढ़ाने व कार्य विभाजन को लेकर सरकार स्तर पर आपत्ति है। विभाग में अतिरिक्त सचिव, चीफ इंजीनियर (जायका), चीफ इंजीनियर (स्पेशल प्रोजेक्ट) व चीफ इंजीनियर (उदयपुर) खाली है। विभाग में डीपीसी के बाद हुकमचंद वर्मा, देवराज सोलंकी, केडी गुप्ता व महेश जांगिड़ चीफ इंजीनियर बने है।

पीएचईडी में काम बाधित

  • 100 करोड़ से ज्यादा लागत वाले दर्जनों प्रोजेक्ट में प्रोग्रेस नहीं।
  • उदयपुर व बांसवाड़ा की स्कीमों में फर्जीवाड़ा व घोटाले हो रहे है, लेकिन सीई नहीं होने से मॉनिटरिंग प्रभावित हो रही है।
  • जायका लोन आधारित स्कीमों की प्रोग्रेस की समीक्षा नहीं हो पाई।
  • राजपत्रित संवर्ग संस्थापन और विभागीय जांच के लिए अतिरिक्त सचिव का पद सृजित कर दिया, लेकिन पोस्टिंग नहीं होने से जांचें पेडिंग हो गई। बजट का आवंटन भी नहीं हो रहा है।

पीडब्ल्यूडी में सीई की पोस्टिंग का इंतजार

विभाग में दो महीने पहले चीफ इंजीनियर सहित अन्य पदों पर डीपीसी होने के बाद प्रमोशन हो गए थे। विभाग ने चीफ इंजीनियर की पोस्टिंग के लिए प्रस्ताव बना कर सरकार को भिजवा दिए, लेकिन वहां से प्रस्तावों पर स्वीकृति नहीं मिली। ऐसे में अन्य पदों पर भी पोस्टिंग अटक गई।

प्रमोशन होने के बाद भी इंजीनियरों को अपने अधीनस्थ पदों पर ही काम करना पड़ रहा है। डीपीसी के बाद मनवर अली, विजय वर्मा, सुनील गुप्ता व हरिकेश मीणा को चीफ इंजीनियर का प्रमोशन दिया गया था। विभाग में स्पेशल स्कीम, सड़क, ब्रिज कॉरपोरेशन व बिल्डिंग के चीफ इंजीनियरों के पद खाली है। विभाग के सचिव डीआर मेघवाल की दलील है कि पोस्टिंग का फैसला बड़े स्तर पर होना है।

सड़कों की क्वालिटी और मेंटेनेंस प्रभावित पीडब्ल्यूडी में चीफ इंजीनियर व एडिशनल चीफ इंजीनियर के कई पद खाली होने से सड़कों की क्वालिटी व मेंटेनेंस प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में सड़कें क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटनाएं हो रही है। सड़कों के खस्ताहाल पर कई जनप्रतिनिधियों ने विरोध भी दर्ज करवाया है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल |