जयपुर में एक यूनिवसिर्टी के असिस्टेंट प्रोफेसर से 1.98 लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए गए। बदमाशों ने असिस्टेंट प्रोफेसर को कॉल कर धमकाया- मुंबई एनसीबी ने आपका पार्सल जब्त किया है। आप कोई गलत काम में शामिल हो। डरा-धमका शातिर ने ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवाकर ठग लिए। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित असिस्टेंट प्रोफेसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
SI घनश्याम ने बताया- मालवीय नगर निवासी 34 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह एक यूनिवसिर्टी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर है। शनिवार को उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- आपका पार्सल आया है। जो मुंबई एनसीबी की ओर से जब्त कर लिया गया है। आपके आधार सहित अन्य जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि आपके सभी डॉक्यूमेंट व अकाउंट की जांच की जाएगी। आप कोई अनैतिक गतिविधियों में शामिल तो नहीं हो।
तीन बार रुपए ट्रांसफर किए
आपराधिक मामले का डर दिखा धमकाकर रुपए ट्रांसफर करने की कहा। बड़े अधिकारी के आकर जांच के 15 मिनट बाद दोबारा रुपए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की बताया। धमकाकर तीन बार में दो बैंक अकाउंट से 1.98 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। काफी समय बीतने के बाद भी रुपए दोबारा बैंक अकाउंट में रिफंड नहीं आए।
कॉल करने पर बंद मिला नंबर
असिस्टेंट प्रोफेसर के आए मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर बंद मिला। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित ने शिवदासपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.