राजस्थान में 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है, ऐसे में आज कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. इस बीच पूर्व सांसद और टोंक- सवाई माधोपुर से सांसद हरीश मीणा के भाई नमोनारायण मीणा की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वो उनके भाई हरीश मीणा पर 'धोखा' देने का आरोप लगा रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नमोनारायण मीणा कांग्रेस नेता नरेश मीणा से बात करते हुए कहते हैं ''अबकी मैंने टिकट मांगा था और मेरे भाई ने ही मेरे साथ धोखा कर दिया, वो मुझे चांस देता तो मैं इस बार जीत जाता''
गौरतलब है हरीश मीणा देवली-उनियारा से विधायक थे, लेकिन उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है. जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. भाजपा ने इस सीट पर राजेंद्र गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस हरीश मीणा के परिवार से ही किसी को टिकट दे सकती है, लेकिन नमोनारायण का यह बयान सामने आने के बाद अब उनके टिकट पाने की संभावना बेहद कम हो गई हैं.
दूसरी और कांग्रेस नेता नरेश मीणा भी देवली-उनियारा से टिकट मांग रहे हैं. हालांकि आज उन्होंने अपने समर्थकों से टोंक के अलीगढ़ में इकट्ठा होने के लिए कहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भी टिकट मिलने की संभावना कम ही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने छबड़ा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
2014 के लोकसभा चुनाव में नमोनारायण मीणा और हरीश मीणा एक दुसरे के खिलाफ टोंक -सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. नमोनारायण मीणा कांग्रेस के टिकट तो हरीश मीणा भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.