राजस्थान की चौरासी सीट (Chaurasi Seat) पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी ने कारीलाल ननोमा (Karilal Nanoma) को मैदान में उतारा है. बीजेपी (BJP) उम्मीदवार नमोमा डूंगरपुर जिले में सीमलवाड़ा से प्रधान हैं. बीजेपी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के बाद स्थिति साफ हो गई है. इस सीट पर कांग्रेस और बीएपी पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिसके चलते यहां त्रिकोणीय मुकाबला मुकाबला होगा. इस सीट से साल 2023 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार रोत चौरासी से विधायक चुने गए थे. लेकिन 6 महीने बाद हुए लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से वह सांसद चुने गए थे. रोत के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद उपचुनाव का ऐलान हुआ था.
डूंगरपुर जिले की चौरासी सीट पर 29 साल के युवा चेहरे महेश रोत को मैदान में उतारा है. महेश रोत सांसरपुर पंचायत से सरपंच है, इससे पहले उदयपुर कॉलेज में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और यूथ कांग्रेस के नेता रह चुके हैं. महेश रोत सांसरपुर पंचायत से सरपंच हैं.
भारत आदिवासी पार्टी ने इस सीट पर अनिल कटारा को प्रत्याशी घोषित किया था. चौरासी में चीखली क्षेत्र से वर्तमान जिला परिषद सदस्य के नाम के ऐलान के बाद बगावत के भी संकेत मिले हैं. पोपट खोखरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से नाराजगी व्यक्त की थी. जिसके बाद इस संस्थापक सदस्य के लिए कहा जा रहा था कि वह बगावत कर सकते हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.