हनुमानगढ़ शहर में दिवाली के दृष्टिगत 29 अक्टूबर से एक नवम्बर तक चार दिनों तक पटाखा बाजार लगेंगे। इसमें दुकानें लगाने के लिए काफी संख्या में लोगों ने आवेदन किए हैं। टाउन में 200 दुकानों के लिए 212 तथा जंक्शन में 150 दुकान के लिए 281 लोगों ने आवेदन किया है। 25 अक्टूबर को टाउन के नगर परिषद कार्यालय में लॉटरी के जरिए दुकान नंबर का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद आवेदकों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार पूर्व के बरसों में एसडीएम कार्यालय स्तर पर लाइसेंस जारी किए जाते थे। लेकिन इस बार लॉटरी के तत्काल बाद नगर परिषद कार्यालय स्तर पर ही लाइसेंस का वितरण किया जाएगा। जंक्शन व टाउन में जहां पर दुकानें आवंटित होंगी, वहां पर लाइसेंसी दुकानदारों को आगजनी पर काबू पाने के इंतजाम रखने होंगे। ताकि किसी तरह की अनहोनी को टाला जा सके। पटाखा बाजार लगाने के दृष्टिगत दुकानदारों ने ऑर्डर बुक करवा दिए हैं। जैसे ही दुकानों का आवंटन किया जाएगा। पटाखा दुकानों पर पटाखे सजा दिए जाएंगे। इस तरह दिवाली पर इस बार खूब आतिशबाजी होने की संभावना है।
एसडीएम कार्यालय हनुमानगढ़ की ओर से हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन, पक्कासारणा, रोड़ावाली, डबलीराठान आदि जगहों पर पटाखा बाजार लगाने के दृष्टिगत लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इसमें जंक्शन में 150, टाउन में 200, पक्कासारणा में 10, रोड़ावाली में 11, डबलीराठान में 16 दुकानें लगेंगी। इसके लिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.