Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की सियासी फिजाओं में उपचुनाव की रंगत जमने लगी है। नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी, कांग्रेस, आरएलपी और बाप पार्टी के सभी दावेदारों ने नामांकन सभाएं कर अपनी ताकत भी दिखाई। इसी कड़ी में आज शक्रवार को दौसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने भी शक्ति प्रदर्शन किया। इनकी नामांकन सभा में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता विपक्ष टीकाराम जूली भी पहुंचे।
इस दौरान अशोक गहलोत ने अपने पुराने अंदाज में भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई जनहित की योजनाओं को बंद करके आम जन के साथ कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि हमने सैकड़ों स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत कर दिया था ताकि गरीब आदमी का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ सके। लेकिन इस भजनलाल सरकार ने उन स्कूलों को भी बंद करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पर तंज कसते हुए कहा कि आप सब जानते हैं किरोड़ी ने फालतू की बातों का बतंगड़ बनाने में मास्टरी कर रखी है। नॉन इशू को इशू बनाना राजस्थान में किसी से सीखना है तो वह किरोड़ी मीणा जी से सीखें। अनावश्यक माहौल खराब कर देते हैं ये उनकी मास्टरी है। इन बातों से जनता का नुकसान होता है।
वहीं, किरोड़ी के इस्तीफे पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा कि अभी तक इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। जहां तक मुझे पता है हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा इस्तीफा नहीं हुआ। इस्तीफा दे भी दिया, कैबिनेट मीटिंग में जा भी रहे हो और उसे मंजूर भी नहीं करवा रहे हैं। ऐसी हरकतें करते हैं, उन्हें हम क्या कहेंगे।
इसके अलावा मैच फिक्सिंग वाली चर्चा पर अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुरारी लाल मीणा जी ने बहुत सोच-समझकर ये काम किया है। इसलिए आप सबकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उनको सपोर्ट करें। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में मुरारी लाल मीणा को जो व्यक्तित्व बना है…आप चाहते हो कि वो कामयाब हो तो आपको डीसी को कामयाब करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।
बताते चलें कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आज लास्ट डेट है। प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। जबकि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.