Diwali 2024: देशभर में दिवाली के त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं, बधाई संदेशों का आदान-प्रदान हो रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे, नेता प्रतिपक्ष टीकराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने देश-प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा कि दिवाली की रौनक, राजस्थान की शान! मैं, भजन लाल शर्मा, आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस पावन पर्व पर मैं आपको राजस्थान की सुंदर संस्कृति और विरासत का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूँ। दिवाली के इस पावन अवसर पर मेरी और राजस्थान सरकार की ओर से आपको और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियों भरी दिवाली की शुभकामनाएं। Happy Diwali!
वहीं, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि दीपावली के पावन पर्व पर आप एवं परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी मंगलकामना है कि यह दीवाली आपके जीवन में खुशियां लेकर आए।
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने दिवाली की बधाई देते हुए लिखा कि आप सभी देशवासियों को अन्धकार पर प्रकाश की शाश्वत विजय के पर्व ‘दीपावली’ की मंगलमय शुभकामनाएं। प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे।
राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बधाई संदेश देते हुए लिखा कि दीपोत्सव के पावन पर्व दिवाली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अंधकार पर प्रकाश की विजय का यह महापर्व आप सभी के जीवन में अपार सुख, शांति और समृद्धि लाए। मां लक्ष्मीजी व भगवान गणेश जी की अनंत कृपा आप सभी पर हमेशा बनी रहे। आपका जीवन सदैव आरोग्यता एवं खुशहाली से भरा रहे यही कामना है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बधाई देते हुए लिखा कि दीपों की रोशनी आप सभी के जीवन को खुशियों से रोशन करें, मेरी इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ आपको दीपावली की शुभकामनाएं। राम राम।
इधर, आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बधाई संदेश देते हुए लिखा कि आप सभी को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार की तरफ से दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! मां लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से सदैव आपके परिवार में ख़ुशियाँ बनी रहे!
बता दें, इस मौके पर इन सब नेताओं के अलावा राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राजस्थान के दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, राजस्थान के सांसद, विधायकों सहित सभी नेताओं ने भी देश-प्रदेशवासियों को बधाईयां दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.