कांग्रेस : की विस्तारित कार्यकारिणी की अहम बैठक आज जयपुर में आयोजित हुई, जिसमें कई बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक में सचिन पायलट भी पहुंचे, जबकि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के बयान पर पलटवार किया और कहा कि अब पूरी तरह से भूचाल आ चुका है।
बैठक के दौरान पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी तय है। प्रदेश सह प्रभारी ने हाल ही में अलग-अलग जिलों का दौरा कर बैठकें की थीं और वहां से प्राप्त फीडबैक के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रंधावा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का कोई भी नेता, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, अगर वह दूसरी पार्टी से मिलीभगत करता है, तो उसे तुरंत बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उनका यह बयान गुजरात में राहुल गांधी द्वारा 'भाजपा से मिले हुए नेताओं' पर की गई टिप्पणी के बाद आया है, जिसे पार्टी के भीतर अनुशासन और एकजुटता बनाए रखने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
#GovindSinghDotasra #RajasthanAssembly
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दोहराया कि वह फिलहाल विधानसभा नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब भी वह विधानसभा जाने का निर्णय लेंगे, उस दिन मीडिया को इसकी जानकारी देंगे। उनके इस फैसले पर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से उनके समर्थन में हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.