राजस्थान सरकार : के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा जिले के विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्डों में होली मिलन समारोह किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जब मंत्री बंदा गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने अन्नपूर्णा रसोई (Annapurna Rasoi) में हो रही अनियमितताओं को लेकर शिकायत की।
ग्रामीणों ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई का संचालक 8 रुपये की थाली के बदले अतिरिक्त पैसे वसूल रहा था। मंत्री ने जब संचालक प्रशांत से पूछताछ की, तो उसने बताया कि 5 रोटी और सब्जी 8 रुपये में दी जाती है, लेकिन अगर कोई और रोटी मांगता है, तो उसे 10 रुपये का दूसरा कूपन कटवाना पड़ता है।
इस खुलासे के बाद मंत्री मदन दिलावर भड़क गए। उन्होंने कहा, "राज्य सरकार गरीबों के लिए सस्ती भोजन योजना चला रही है, जिसमें 30 रुपये की थाली में से 22 रुपये सरकार देती है और जनता से सिर्फ 8 रुपये लिए जाते हैं। इसके बावजूद गरीबों से 10 रुपये लेना लूट है।"
मंत्री दिलावर ने मौके पर ही जिला कलेक्टर को फोन कर बंदा गांव की अन्नपूर्णा रसोई को निरस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि रसोई का नया संचालन पारदर्शी तरीके से किया जाए।
गांव में मंत्री ने होली मिलन के दौरान सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि सरकार द्वारा लगवाए गए वाटर कूलर में नल नहीं लगाया गया, जिससे वह चालू नहीं हो सका। इस पर मंत्री ने सहायक अभियंता लक्ष्मीनारायण को जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिया कि 7 दिनों के अंदर वाटर कूलर को पूरी तरह चालू किया जाए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.