राजस्थान पुलिस : आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस ने होटल संचालक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने और फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी विकास गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। विकास गुर्जर खंडेला थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था, जिसे पुलिस ने नीमकाथाना से गिरफ्तार किया।
खंडेला थाना अधिकारी इंद्रप्रकाश ने बताया कि 6 अक्टूबर 2024 को कांवट कस्बे के श्री श्याम होटल और रेस्टोरेंट के संचालक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इसके अलावा होटल मालिक पर फायरिंग भी की गई थी। इस मामले में वांछित आरोपी विकास गुर्जर कई दिनों से फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी।
खंडेला पुलिस और नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर आरोपी की तलाश की। इस दौरान सीकर जिले और नीमकाथाना के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। आखिरकार, पुलिस टीम ने विकास गुर्जर को नीमकाथाना से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि विकास गुर्जर पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.