Dungarpur Student Suicide: राजस्थान में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जयपुर और जालौर के बाद अब डूंगरपुर में 11वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के कम्बोइया गांव में रहने वाले 11वीं कक्षा के छात्र विजय भगोरा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धम्बोला थाना पुलिस के अनुसार, विजय के पिता राजू भगोरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। रविवार सुबह उनकी पत्नी रमिला, बेटी पायल और छोटा बेटा विजय खेत पर गेहूं की फसल काटने गए थे। कुछ समय बाद पायल खेत से घर आकर कोचिंग के लिए निकल गई।
राजू अपने पड़ोसी के घर पर थे, तभी उनकी दूसरी बेटी भावना दौड़ते हुए आई और बताया कि विजय घर के अंदर चला गया है और दरवाजा बंद कर लिया है। जब परिजन और गांव के लोग पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो विजय साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। तुरंत दरवाजा तोड़ा गया और विजय को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिजन विजय का शव लेकर सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में जयपुर में पांचवीं कक्षा की छात्रा और जालौर में 21 वर्षीय युवती ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब डूंगरपुर में एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिससे राज्य में मानसिक स्वास्थ्य और युवाओं में बढ़ते तनाव को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.