जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र स्थित हसनपुरा इलाके में सोमवार को भीषण आग लग गई। यह आग एनबीसी के पास स्थित एक गद्दों की फैक्ट्री में लगी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग फैक्ट्री के गोदाम में लगी थी और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि गद्दों और अन्य ज्वलनशील सामग्रियों की वजह से आग तेजी से फैली, जिससे राहत कार्य में भी कठिनाई आ रही है। दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं और हालात को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल आग लगने की असली वजह का पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का खुलासा पूरी जांच के बाद ही हो पाएगा।
आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक इसकी लपटें दिखाई दे रही थीं। राहत की बात यह है कि अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
आग की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने और इलाका खाली करने की अपील की है। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी हुई है और घटना स्थल के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है।
इस भीषण अग्निकांड को लेकर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य पूरा करने और प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.