मेहंदीपुर : बालाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बांदीकुई में प्राइवेट बस यूनियन की हड़ताल के कारण श्रद्धालु मंदिर पहुंचने के लिए मजबूरन महंगे किराए पर जीपों का सहारा ले रहे हैं।
प्राइवेट बस यूनियन की यह हड़ताल 14 मार्च को शुरू हुई थी और आज इसका छठा दिन है। यूनियन के सदस्य बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी धाम मार्ग पर अवैध रूप से चलने वाली जीपों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बांदीकुई बस यूनियन के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से इस मार्ग पर बिना परमिट वाली जीपें धड़ल्ले से चल रही हैं। ये जीप चालक सरकारी रोड टैक्स भी अदा नहीं कर रहे हैं और मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
"ये जीपें क्षमता से अधिक सवारियां भरकर चलती हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। साथ ही, किसी दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को बीमा क्लेम भी नहीं मिल पाता।" – अशोक कुमार चौधरी, अध्यक्ष, बस यूनियन
यूनियन महासचिव कुलदीप यादव ने बताया कि इस समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है।
"हमने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, बांदीकुई एसडीएम और जिला परिवहन अधिकारी से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।" – कुलदीप यादव, महासचिव, बस यूनियन
यूनियन ने अब इस मामले को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री तक ले जाने का फैसला किया है।
यूनियन का आरोप है कि अवैध जीप संचालक श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। जबकि सरकार ने इस मार्ग का किराया 50 रुपये तय किया है, जीप संचालक हर यात्री से 100 रुपये तक वसूल रहे हैं।
इस मामले में दौसा जिला परिवहन अधिकारी संदीप भारद्वाज ने कहा कि यूनियन की मांग पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
"अवैध जीप संचालकों के खिलाफ अभियान चलाकर ठोस कार्रवाई की जाएगी।" – संदीप भारद्वाज, जिला परिवहन अधिकारी
हालांकि, जब तक प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाता, बस यूनियन की हड़ताल जारी रहेगी और श्रद्धालुओं को यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.