जयपुर: राजस्थान विधानसभा में अवैध खनन के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध खनन को रोकने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। कांग्रेस के विधायक शकील अहमद जूली ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार "कुंभकर्णी नींद" में सो रही है।
अवैध खनन पर सवाल लगाने वाले विधायक जब सदन में नहीं पहुंचे तो संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल और कांग्रेस विधायक रामलाल शर्मा ने व्यंग्य किया। धारीवाल ने कहा, "सवाल लगाने वाले विधायक कहां हैं? क्या वे सदन में आने से डर रहे हैं?" इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद गर्ग ने कहा, "कहीं उनका अपहरण तो नहीं हो गया?"
कांग्रेस विधायकों ने अवैध खनन को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से वॉकआउट कर दिया। जूली ने कहा कि सरकार की निष्क्रियता के कारण प्रदेश में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि सरकारी राजस्व की भी हानि हो रही है।
खनन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कई खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा गया है और जल्द ही इस पर और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
भाजपा विधायकों ने भी कांग्रेस के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध खनन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। विपक्ष ने चेतावनी दी कि अगर अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो वे सड़क से सदन तक सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.