मेरठ : Navy Officer Murder in Meerut – उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। लंदन से लौटे मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ कुमार की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर उसे पूरी तरह चिनवा दिया गया।
हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपनी 5 साल की बेटी पीहू को मायके छोड़कर प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ शिमला घूमने चली गई। जब 17 मार्च को वह लौटी तो उसने अपने पिता को खुद इस जघन्य अपराध के बारे में बताया। इसके बाद पिता प्रमोद कुमार ने बेटी मुस्कान को लेकर ब्रह्मपुरी थाने में पुलिस को पूरी वारदात बताई। पुलिस ने तुरंत मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और शव के टुकड़े बरामद कर लिए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल के रिश्ते में बाधा बन रहा था। मुस्कान और साहिल ने उसे रास्ते से हटाने के लिए इस खौफनाक हत्या की योजना बनाई।
पुलिस जांच में सामने आया कि 2023 में सौरभ ने अपनी पत्नी मुस्कान और साहिल की फोन पर चैटिंग देख ली थी। तभी से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था। साहिल, मुस्कान से शादी करना चाहता था, लेकिन सौरभ ने उसे तलाक देने से इनकार कर दिया। इसी कारण दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के 13 दिन बाद, जब मुस्कान शिमला से लौटी, तो परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछा। इस पर मुस्कान ने खुद सारा सच बता दिया। इसके बाद उसके पिता प्रमोद कुमार उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने पूरे ड्रम को ही मोर्चरी भेज दिया क्योंकि शव के टुकड़े सीमेंट में पूरी तरह से धंस चुके थे। पोस्टमार्टम के लिए मजदूरों को बुलाकर ड्रम तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन जब यह संभव नहीं हुआ तो उसे पूरी तरह भेजना पड़ा।
मेरठ पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और अन्य सबूतों की तलाश में जुटी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.