नागपुर: नागपुर में हिंसा के दौरान दंगाइयों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और कई वाहनों में आग लगा दी। दर्ज एफआईआर में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि दंगाइयों ने महिला पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया, उनकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की और आपत्तिजनक इशारे किए।
नागपुर के गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, भलदारपुरा चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों पर दंगाइयों ने पेट्रोल बम और पत्थर फेंके। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भीड़ ने एक महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने की कोशिश की।
एफआईआर के अनुसार:
सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे चिटनिस पार्क के महाल इलाके में हिंसा भड़क गई। बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसी दौरान एक अफवाह फैली कि धार्मिक ग्रंथ जलाया गया है, जिससे हिंसा शुरू हो गई।
हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। नागपुर के संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पांचपावली, शांत नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थानों के तहत आने वाले इलाकों में कर्फ्यू जारी है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.