मुख्यमंत्री : देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में नागपुर हिंसा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "जिसने भी पुलिसकर्मियों पर हमला किया है, उन्हें कब्र से भी खोदकर निकालेंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।"
औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर नागपुर में भड़की हिंसा के कारण पूरे महाराष्ट्र का माहौल गर्म है। हिंसा के बाद नागपुर के 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस हिंसा में तीन उपायुक्त (डीसीपी) समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि 5 नागरिक भी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने 5 केस दर्ज कर 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा, "नागपुर की घटना की जांच जारी है, पुलिस अभी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। जिसने भी पुलिस पर हमला किया है, उन्हें हम कब्र से भी खोदकर निकालेंगे, छोड़ेंगे नहीं। बाकी सब कुछ क्षम्य है, लेकिन पुलिस पर हमला क्षम्य नहीं। कठोरतम कार्रवाई होगी और तय समय में होगी।"
नागपुर हिंसा में डीसीपी निकेतन कदम पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल पर उनसे बातचीत की। हिंसा के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने अफसरों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, उन्मादी भीड़ पूरी तैयारी के साथ आई थी। उपद्रवियों ने घर और क्लिनिक को निशाना बनाकर तोड़फोड़ और आगजनी की। सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए। हिंसा के दौरान मास्क पहने उपद्रवी हाथों में रॉड लिए हुए थे। नागपुर के लोगों ने बताया कि हिंदूवादी संगठनों द्वारा औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग के बाद हिंसा भड़की।
फिलहाल, नागपुर में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस लगातार संदिग्धों की पहचान कर रही है और उपद्रवियों पर कठोरतम कार्रवाई की तैयारी में है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.