नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में मोदी से ज्यादा लोकप्रिय कोई नेता नहीं है, यहां तक कि फिल्मी सितारे भी नहीं।
एक टीवी कार्यक्रम में बातचीत के दौरान जया बच्चन ने कहा, "भले ही मैं विपक्ष में हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा नेता अपनी राजनीतिक क्षमता से नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी के नाम के कारण चुनाव जीतते हैं।"
उन्होंने कहा, "फिल्म स्टार्स की लोकप्रियता को कोई नेता चुनौती नहीं दे सकता, जब तक वह नरेंद्र मोदी न हों।"
जया बच्चन ने कहा कि अगर कोई अभिनेता राजनीति में आता है, तो लोग उसे देखने जरूर आते हैं, भले ही वोट दें या न दें। उन्होंने कहा कि नेता चाहते हैं कि भीड़ उनकी बात सुने, लेकिन पहले जनता को उनसे जुड़ाव महसूस होना चाहिए।
मशहूर हस्तियों पर सरकारी एजेंसियों के दबाव को लेकर जया बच्चन ने कहा, "अगर ईडी आपके सिर पर खड़ी हो जाए, तो आप कौन सा रचनात्मक काम कर सकते हैं? आप हर समय डर में रहेंगे।"
उन्होंने साफ कहा, "मुझे किसी का डर नहीं है, लेकिन मैं समझती हूं कि हर सेलिब्रिटी को इस परेशानी से गुजरना पड़ता है, चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री से हो या खेल जगत से।"
उन्होंने बताया कि उनके रोज संसद आने पर लोग हैरानी जताते हैं। "लोग मुझसे कहते हैं कि 'अरे, आप आज भी आई हैं? आप रोज आती हैं?' इससे मुझे बहुत परेशानी होती है।"
सरकारी अभियानों से जुड़ी फिल्मों पर उन्होंने कहा कि वह 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्में नहीं देखेंगी। जया बच्चन ने कहा, "ऐसा कोई टाइटल होता है? मैं ऐसी फिल्में कभी न देखूं। कितने लोग इस तरह के नाम वाली फिल्म देखने जाएंगे?"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.