राजस्थान विधानसभा : में गुरुवार को धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण और अस्पतालों में अव्यवस्था को लेकर तीखी बहस हुई। भीलवाड़ा से विधायक अशोक कुमार कोठारी ने सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए लाउडस्पीकरों की ध्वनि पर नियंत्रण की मांग की।
विधायक अशोक कुमार कोठारी ने सदन में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार कई राज्यों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं, लेकिन राजस्थान में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि को नियंत्रित किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
हवामहल सीट से बीजेपी विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने भी लाउडस्पीकरों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ को पत्र लिखकर अजान के दौरान लाउडस्पीकर बंद कराने की मांग की थी।
उन्होंने कहा,
"बहुत से लोग माइग्रेन और सिरदर्द की समस्या से जूझते हैं। दिन में पांच बार तेज़ आवाज़ में लाउडस्पीकर बजते हैं, जिससे आमजन को परेशानी होती है। कृपया इस पर रोक लगाने में मदद करें।"
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पंडित दीनदयाल चिकित्सालय की बदहाल स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोज़ाना 1500 से 2000 मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने सरकार से अस्पताल में स्टाफ और संसाधन बढ़ाने की मांग की।
मुख्य मुद्दे:
धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की ध्वनि को नियंत्रित करने की मांग
सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के पालन की मांग
अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की कमी पर चिंता
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.