राजस्थान : के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल में आधुनिक आईपीडी टॉवर का निर्माण किया जा रहा है। इस टॉवर के बनने से मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे पड़ोसी राज्यों के मरीजों को भी फायदा मिलेगा।
राजस्थान विधानसभा में विधायक रफीक खान ने आईपीडी टॉवर के निर्माण, दवाइयों और उपकरणों की खरीद को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि टॉवर का निर्माण कब तक पूरा होगा और SMS हॉस्पिटल में कितनी दवाइयां व उपकरण बिना टेंडर के खरीदे गए हैं?
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि SMS हॉस्पिटल में 155 करोड़ रुपये की दवाइयां टेंडर प्रक्रिया के तहत खरीदी गई हैं। बिना टेंडर की खरीददारी सिर्फ 10,000 रुपये से कम की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर किसी भी टेंडर में गड़बड़ी की आशंका होगी, तो जांच कराई जाएगी।
विधायक रफीक खान ने जोधपुर में बिना टेंडर के हुई दवाइयों और उपकरणों की खरीद पर भी सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि 28 करोड़ रुपये की खरीद टेंडर से हुई, लेकिन 5 करोड़ रुपये की खरीद बिना टेंडर के की गई। उन्होंने इस पर जांच की मांग की।
1243 बैड की क्षमता
792 जनरल बैड, 150 कॉटेज, 166 आईसीयू बैड, 92 प्रीमियम बैड
हेलीपैड और एयर एंबुलेंस की सुविधा
डबल बेसमेंट पार्किंग
परिजनों के लिए दो बड़े वेटिंग हॉल
20 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर
फूड कोर्ट और मेडिकल साइंस गैलेरी
रेडियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी की एडवांस लैब
सरकार का दावा है कि SMS अस्पताल का यह आईपीडी टॉवर अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से युक्त होगा और मरीजों को सरकारी अस्पताल में ही बेहतरीन इलाज मिलेगा। अब सवाल यह है कि इसका निर्माण तय समय पर पूरा होगा या नहीं?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.