छत्तीसगढ़ : के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ों में कुल 24 नक्सली मारे गए, जबकि बीजापुर डीआरजी के एक जवान ने वीरगति प्राप्त की।
बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। बीजापुर पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में 20 नक्सली मारे गए, जबकि डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
इधर, कांकेर जिले में भी जवानों और नक्सलियों के बीच भिड़ंत हुई। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए। दोनों इलाकों से सभी 24 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर गंगालुर थाना क्षेत्रान्तर्गत तोड़का एंड्री के जंगलों में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सुबह 7 बजे से माओवादियों और जवानों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। घंटों चली इस कार्रवाई में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
मुठभेड़ के बाद भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों के ठिकानों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.