Rajasthan News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीनों में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम बराबर हो जाएंगे। यह बयान उन्होंने 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो के दौरान दिया।
गडकरी ने कहा कि भारत में ईवी (EV) की बढ़ती मांग पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। सरकार चाहती है कि ईवी की कीमतें पेट्रोल वाहनों के बराबर लाकर इसे और अधिक किफायती बनाया जाए। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही ईवी को लेकर नई नीतियां लागू करेगी, जिससे यह बदलाव संभव होगा।
गडकरी ने बताया कि 212 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अगले 3 महीनों में पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे सफर को तेज, सुरक्षित और सुगम बनाने के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स लागत को भी कम करेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि आयात पर निर्भरता कम कर, लागत प्रभावी, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है।
गडकरी ने बताया कि अच्छी सड़कें देश की अर्थव्यवस्था और आम लोगों के लिए फायदेमंद होती हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कों से वाहनों की फ्यूल इकोनॉमी बेहतर होती है और प्रदूषण भी कम होता है। सरकार स्मार्ट शहरों और स्मार्ट परिवहन पर भी फोकस कर रही है, जिससे सफर आसान और सुरक्षित हो सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.