Parliament Budget Session 2025 | Rajasthan News – नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में अत्यधिक टोल वसूली को लेकर सरकार से सवाल किए। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 20 मार्च को इसका जवाब जारी किया, जिसमें बताया गया कि राजस्थान में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक टोल वसूली की जा रही है।
हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-8 पर टोल टैक्स की अधिकता को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि—
इससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण लागत से अधिक टोल वसूला जा रहा है।
बेनीवाल ने यह भी पूछा कि राजस्थान में कई नेशनल हाईवे की हालत खराब है, फिर भी सरकार टोल वसूल रही है। इसके जवाब में मंत्रालय ने सिर्फ हाईवे के रखरखाव की प्रक्रिया बताई, लेकिन टोल वसूली को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दिया।
इस पर हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा:
"जब सुप्रीम कोर्ट खुद कह चुका है कि खराब सड़कों पर टोल नहीं वसूला जाना चाहिए, तो आम जनता इसका खामियाजा क्यों भुगते? सरकार को इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।"
हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में साफ शब्दों में कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और जनता को अनावश्यक टोल टैक्स के बोझ से राहत दिलानी चाहिए। क्या सरकार अब इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाएगी या जनता को इसी तरह भारी टोल भरना पड़ेगा?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.