जयपुर : राजस्थान विधानसभा में आज का सत्र कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और विधेयकों की प्रस्तुति के लिए अहम रहेगा। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा अपने विभागों से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। प्रश्नकाल में कृषि, शिक्षा, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता और नगरीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
प्रश्नकाल में उठेंगे ये प्रमुख विषय
- खनन एवं पेट्रोलियम मंत्री का ध्यान वेदांता ग्रुप (जावर माइंस) द्वारा जनहित के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों की ओर आकर्षित किया जाएगा।
- राजस्व मंत्री से पचपदरा रिफाइनरी क्षेत्र में कृषि भूमि के संपरिवर्तन से उत्पन्न समस्याओं पर सवाल पूछा जाएगा।
- श्रीकरणपुर के केसरीसिंहपुर में नवीन मंडी प्रांगण की आवश्यकता को लेकर चर्चा होगी।
महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे
सदन में आज निम्नलिखित विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे:
- राजस्थान भू-राजस्व संशोधन विधेयक 2025
- राजस्थान लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान विधेयक 2024
इन विधेयकों पर चर्चा के बाद इन्हें पारित किया जा सकता है।
विधायकों की याचिकाएं भी कार्यवाही में शामिल
- विधायक हरिमोहन शर्मा और रामनिवास गावड़िया की याचिकाएं चर्चा में रहेंगी।
- विधायक रोहित बोहरा ने सरमथुरा के खिन्नौट-चकईयापुरा गांवों के बीच पार्वती नदी पर हाई-लेवल ब्रिज के निर्माण की मांग की है।
- विधायक रामनिवास गावड़िया ने डीडवाना-कुचामन में टोल नाकों की उचित दूरी तय करने को लेकर याचिका दायर की है।
कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन भी होगा पेश
साथ ही, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग आगामी दिनों के कामकाज का ब्यौरा सदन में पेश करेंगे।
नजरें रहेंगी अहम फैसलों पर
आज का सत्र राजस्थान की नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन को दिशा देने वाला साबित हो सकता है। विधानसभा की कार्यवाही पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।