धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 साल के मासूम की जान चली गई। हादसा सदर थाना क्षेत्र के ओंडेला रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, 3 वर्षीय लवकुश पुत्र किलेदार अपने घर के सामने सड़क पर खेल रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां से गुजरी और बच्चे को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
परिजन घायल बच्चे को जिला अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि चालक की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मासूम की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.