उदयपुर : जिले के आदिवासी बहुल इलाकों में अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के आदेश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने देवला और बेकरिया क्षेत्र में छापेमारी करते हुए पांच अवैध क्लीनिकों को सीज कर दिया, जबकि दो अन्य क्लीनिकों की जांच अभी जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि लंबे समय से इन इलाकों में अवैध क्लीनिकों की शिकायतें मिल रही थीं। छापेमारी के दौरान पाया गया कि बिना लाइसेंस के झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे। न तो उनके पास कोई मेडिकल डिग्री थी और न ही दवाइयों के मानकों का पालन किया जा रहा था।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान कई क्लीनिकों को अवैध रूप से संचालित पाया। मरीजों की जान को खतरे में डालने और बिना पंजीकरण चिकित्सा सेवाएं देने के कारण तत्काल प्रभाव से पांच क्लीनिकों को सीज कर दिया गया। वहीं, दो अन्य क्लीनिकों की जांच जारी है, जिन पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने कहा कि विभाग लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्रवाई करता रहेगा। अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी छापेमारी जारी रहेगी ताकि मरीजों को सुरक्षित और प्रमाणित चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.