बालोतरा : राजस्थान के बालोतरा में आयोजित होली फागोत्सव के समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत भी रंग में नजर आए। इस दौरान उन्होंने मंच पर कलाकारों के साथ फाग गीतों और गैर नृत्य पर जमकर ठुमके लगाए। 7 दिवसीय इस महोत्सव में हजारों दर्शक शामिल हुए, जिन्होंने अग्नि नृत्य और फूलों की होली का भी आनंद लिया।
बालोतरा और जसोल की प्रसिद्ध आंगी गैर और जत्था गैर की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह वही दल हैं जिन्होंने दिल्ली के राजपथ, मुंबई और हिमाचल समेत कई राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत कर पहचान दिलाई है।
इस आयोजन में विधायक अरुण चौधरी, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
गैर नृत्य के साथ-साथ चरी नृत्य, अग्नि नृत्य और फूलों की होली ने दर्शकों को आकर्षित किया। इस आयोजन का सफल संचालन माली समाज संस्थान, डेजर्ट ट्रेडिशन आर्ट और यूथ सेंटर द्वारा किया गया।
कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा,
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि देश की कला और संस्कृति को बचाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। राजस्थान ने अपनी संस्कृति और लोक नृत्यों के जरिए विश्व में अलग पहचान बनाई है।"
उन्होंने बालोतरा के इस युवा दल की सराहना की, जो पिछले 21 वर्षों से लोक कला को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी को सिखाने का कार्य कर रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.