Rajasthan: जोधपुर जेल के गेट पर 20 म‍िनट तक खड़े रहे मज‍िस्‍ट्रेट-एसपी और तहसीलदार, IPS बोले- इंस्‍पेक्‍टर ने भी नहीं क‍िया सहयोग

जोधपुर : जोधपुर सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान ट्रेनी IPS (SP) हेमंत कलाल, मजिस्ट्रेट और तहसीलदार को जेल गेट पर 20 मिनट तक इंतजार करवाने का मामला तूल पकड़ रहा है। पुलिस का आरोप है कि यह देरी जेल में छिपाए गए प्रतिबंधित सामानों को हटाने का मौका दे सकती थी। दूसरी ओर, जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि पुलिस को रोका नहीं गया था

पुलिस का आरोप: नियमों के खिलाफ किया गया व्यवहार

एसपी हेमंत कलाल ने बताया कि 30 जनवरी को गृह विभाग के आदेश के तहत वे जेल में रेड करने पहुंचे, लेकिन गेट पर 20 मिनट तक इंतजार कराया गया। उन्होंने कहा,
"हमारे साथ एडीसीपी, तहसीलदार और मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे, फिर भी हमें रोक दिया गया। कोई भी सामान छिपाने के लिए 20 मिनट काफी होते हैं। इतने समय में जेल के 16 वार्डों में प्रतिबंधित वस्तुओं को हटाया जा सकता है।"

21 फरवरी को दोबारा रेड, मोबाइल और सिम मिले

इस घटना के बाद 21 फरवरी को पुलिस टीम ने SDM और स्थानीय थाने की पुलिस के साथ दोबारा रेड मारी। इस दौरान वार्ड नंबर-6 के बैरक नंबर-2 में एक मटकी मिली, जिसे सीमेंट से ढका गया था। जब मटकी खोली गई तो अंदर कपड़े में लपेटकर मोबाइल फोन, सिम और केबल छिपाए गए थे

एसपी कलाल ने कहा,
"इससे साफ है कि जेल के अंदर कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। केवल कैदी ऐसा कर पाएं, यह संभव नहीं लगता। जेल स्टाफ की संलिप्तता के बिना यह मुमकिन नहीं हो सकता।"

जेल प्रशासन की सफाई: पुलिस को रोका नहीं गया

इस पूरे विवाद पर जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने कहा कि पुलिस को रोका नहीं गया था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा,
"हमने जेल नियमों के अनुसार कार्रवाई की। बाद में पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान भी चलाया गया था।"

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस के आरोपों को नकारा

जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में 135 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो हर कोने की निगरानी करते हैं। उनका कहना था,
"हमारे पास पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि पुलिस टीम को रोका नहीं गया।"

निष्कर्ष: पुलिस और जेल प्रशासन आमने-सामने

इस घटना को लेकर पुलिस और जेल प्रशासन एक-दूसरे के दावों का खंडन कर रहे हैं। जहां पुलिस को शक है कि जेल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं, वहीं जेल प्रशासन ने सभी आरोपों को नकारते हुए पुलिस को पूरा सहयोग करने की बात कही। अब इस विवाद की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
REET मामले में CBI जांच की याचिका खारिज होने पर सियासी बवाल, डोटासरा बोले- 2 साल से मगरमच्छ ही पकड़ रहे | सीएम भजनलाल शर्मा ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़... पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना और चिकित्सा ऐप | जयपुर पुलिस कमिश्नर को अपशब्द बोलने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: वीडियो में 6 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया | डोटासरा बोले- बीजेपी-RSS के हारे हुए नेताओं ने गदर मचाया:राठौड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी की कमेटी अफसरों को बुलाकर डांटती है, सरकार को हाईजैक किया | Rajasthan Assembly: टीकाराम पर राज्यवर्धन का तंज, बोले- नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ डिप्टी स्पीकर भी बनना चाहते हैं जूली | Rana Sanga Controversy: सपा सांसद की राणा सांगा पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदेशभर में आक्रोश, पुलिस थाने में भी शिकायत | राजस्थान के इस जिले में पिछले 3 साल से रोजाना एक शख्स कर रहा आत्महत्या, अबतक 1750 लोगों ने किया सुसाइड | Rajasthan Politics: बजट सत्र के बाद राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों की तैयारी, वसुंधरा सहित सभी खेमों को साधने की होगी कवायद | Udaipur: डॉक्टरों की पार्टी में हो गई मारपीट, चिकित्सक ने शराब पीने से किया इनकार तो जमकर पीटा | शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महिला सरपंच को दी चेतवानी, बोले- अगर 8 दिन के काम नहीं हुआ तो... |