शहीद-ए-आजम : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अलवर ने आज श्रद्धांजलि अर्पित की। भगत सिंह सर्किल पर आयोजित समारोह में गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों और भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया।
वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांति की चिंगारी भड़काई। उन्होंने कहा,
"इन वीरों का बलिदान अंग्रेजी शासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती था। उनकी कुर्बानी ने देश को आजादी की राह पर आगे बढ़ाया।"
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि इन अमर शहीदों की वीरता से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। उनकी अदम्य साहस और बलिदान की गाथाएं सदैव प्रेरणा देती रहेंगी। नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी यादों को नमन किया।
इस मौके पर सभी ने संकल्प लिया कि देशभक्ति और एकता की भावना को सदैव जीवित रखेंगे। कार्यक्रम में शामिल युवाओं और नागरिकों ने प्रतिज्ञा ली कि वे शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।
अलवर में हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि युवा पीढ़ी को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान से प्रेरणा मिले। इस आयोजन ने शहरवासियों के बीच देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.