कोटा, रामगंज मंडी : राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ग्रामीण स्वच्छता को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने रामगंज मंडी के मंडाना ग्राम पंचायत में अचानक दौरा किया और गांव की गंदगी को लेकर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आठ दिनों के भीतर गांव की सफाई नहीं हुई, तो सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री मदन दिलावर होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए कोटा से निकले थे, लेकिन अचानक मंडाना ग्राम पंचायत पहुंच गए। उनके पहुंचते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और सरपंच पर लापरवाही के आरोप लगाए।
सूचना मिलने पर सरपंच संतोष मेवाड़ा मौके पर पहुंचीं। मंत्री ने उनसे गांव में गंदगी का कारण पूछा, तो सरपंच ने अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत की। इस पर मंत्री ने सवाल किया कि "जब सफाई हुई ही नहीं तो अधिकारी मस्टर रोल कैसे भर रहे हैं?"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.