गोंडा : खरगूपुर के भंगहा बनकटी गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। छह साल के मासूम शनि गोस्वामी ने खेल-खेल में ई-रिक्शा स्टार्ट कर दिया, जिससे वाहन आगे बढ़कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। मासूम ई-रिक्शा के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे सीएचसी खरगूपुर पहुंचाया, लेकिन मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
भंगहा के मजरा बनकटी निवासी नानबाबू गोस्वामी खेत में सिंचाई कर रहे थे। उन्होंने पाइप लाने के लिए गांव के एक व्यक्ति का ई-रिक्शा लिया था, जिसमें उनका बेटा शनि भी बैठा था। खेत के पास ई-रिक्शा खड़ा कर नानबाबू काम में लग गए, इसी दौरान मासूम खेलते हुए ई-रिक्शे की चाबी घुमा बैठा। गाड़ी अचानक आगे बढ़ी और गड्ढे में पलट गई, जिससे शनि उसके नीचे दब गया।
पिता ने ग्रामीणों की मदद से शनि को ई-रिक्शे के नीचे से निकाला और अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां सुनीता बेसुध हो गईं। शनि दो भाइयों में बड़ा था, उसका छोटा भाई अवि मात्र दो साल का है। मासूम की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.