बरेली : के रजऊ परसपुर में स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार दोपहर भीषण हादसा हुआ। गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई, जिससे लगातार धमाके होते रहे। धमाकों के कारण पूरा गोदाम तबाह हो गया और इलाके में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि सिलिंडरों से भरा एक ट्रक गैस एजेंसी के गोदाम में खड़ा था। अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिसने पहले एक सिलिंडर को चपेट में लिया और फिर आग पूरे गोदाम तक फैल गई। इसके बाद एक-एक करके सारे सिलिंडर फटने लगे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सिलिंडर के टुकड़े 500 मीटर दूर तक जाकर गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। जिस समय हादसा हुआ, गैस एजेंसी का गोदाम बंद था, और वहां सिर्फ चौकीदार और ट्रक चालक मौजूद थे, जिन्होंने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई।
धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने मोबाइल से इस भयावह घटना के वीडियो भी रिकॉर्ड किए। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के पीछे की पूरी वजह का पता लगाया जा रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.