झुंझुनूं (राजस्थान) : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े एक 28 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि 12 साल पहले भी इसी युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी महेश सैनी को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
परिजनों ने पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं, जिसमें ब्लैक शीशे की कार में आरोपी महेश सैनी और उसके करीब आधा दर्जन साथी युवती को जबरन उठाकर ले जाते दिख रहे हैं।
परिजनों के अनुसार, जब वे थाने पहुंचे तो पुलिस ने पूरे एक दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं की। बाद में जब मामला झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी चौधरी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि 2013 में भी इस युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था, जब वह नाबालिग थी। पुलिस ने उस वक्त पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया था। लेकिन आरोपी महेश सैनी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। कोर्ट ने महेश को स्थायी वारंटी घोषित कर रखा है, और झुंझुनूं पुलिस ने उस पर ₹5000 का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
शनिवार शाम को युवती अपने घर से एक नाबालिग लड़की के साथ खेत में गोबर डालने जा रही थी। इसी दौरान महेश सैनी और उसके साथी गाड़ी लेकर पहुंचे और युवती को जबरदस्ती उठाकर ले गए। इस घटना की सूचना नाबालिग लड़की ने परिजनों को दी, जिसके बाद एक घंटे के भीतर पुलिस को भी जानकारी दे दी गई। लेकिन पुलिस ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की।
इस घटना ने राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 12 साल पहले हुए अपराध में भी आरोपी अब तक फरार है, और अब उसी युवती का दोबारा अपहरण होना कानून व्यवस्था की विफलता को उजागर करता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.