जोधपुर, राजस्थान : जोधपुर के करवड़ स्थित नाग तालाब आर्मी एरिया में रविवार (23 मार्च) को सेना के नायक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली सीने के बाईं ओर दिल को चीरते हुए पार हो गई। साथियों ने तुरंत आर्मी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
करवड़ थाने के एसआई महेंद्र कुमार के अनुसार, मृतक की पहचान राकेश कुमार (35) पुत्र विकासचंद्र मंडल के रूप में हुई, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला था। वह पिछले डेढ़ साल से नाग तालाब आर्मी एरिया में नायक के पद पर कार्यरत था।
घटना के समय उनके साथ लांस नायक भूपेंद्र और अन्य गार्ड थे। भूपेंद्र जब खाना खाने गए और वापस लौटे तो उन्होंने राकेश कुमार को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा, तो राकेश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
राकेश कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से सीने में गोली मारी, जो दिल को चीरते हुए पार निकल गई। पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.