राजस्थान : के रींगस (सीकर) में इन दिनों बिजली संकट गहराता जा रहा है। अजमेर विद्युत विभाग ने नगर पालिका के पांच बिजली कनेक्शन काट दिए हैं, जिससे प्रमुख बाजारों, गलियों और सड़कों पर अंधकार छा गया है। इस टकराव के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर वे श्रद्धालु जो खाटू श्याम जी धाम की यात्रा पर जा रहे हैं।
बिजली कटौती से स्टेशन रोड, खाटू मोड़, वार्ड नंबर 32 और मिल तिराहा समेत कई इलाके प्रभावित हुए हैं। संयोग से मंगलवार को एकादशी और बुधवार को द्वादशी होने के कारण खाटू श्याम जी धाम जाने वाले हजारों श्रद्धालु रींगस पहुंचे, लेकिन अंधेरे के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
रींगस नगर पालिका क्षेत्र में 35 वार्ड और करीब 30,000 की आबादी है। अगर नगर पालिका जल्द ही बिजली का बिल जमा नहीं कराती, तो विद्युत विभाग अन्य कनेक्शन भी काट सकता है, जिससे पूरा शहर अंधेरे में डूब जाएगा।
बिजली विभाग का दावा: रींगस नगर पालिका पर ₹1.86 करोड़ का बकाया है, और अगर जल्द भुगतान नहीं किया गया तो सभी कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
नगर पालिका की सफाई: अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी के अनुसार, ₹76 लाख का ही बिल बकाया है, और बिजली विभाग पर नगर पालिका का ₹9 करोड़ का नगरीय कर बकाया है। ऐसे में कनेक्शन काटना अनुचित है।
रींगस के एसडीएम बृजेश गुप्ता ने कहा कि बुधवार को दोनों विभागों की बैठक बुलाई जाएगी ताकि जल्द समाधान निकाला जा सके। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जनता को अधिक परेशानी न हो।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.