छत्तीसगढ़ : के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के निवास पर बुधवार सुबह से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई महादेव बेटिंग ऐप घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। कांग्रेस (Congress) ने इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
AICC महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने एक्स (X) पर लिखा, "आज भूपेश बघेल के निवास पर CBI की टीम पहुंच गई। यह कोई संयोग नहीं है। इससे पहले भी उनके घर पर ED ने कार्रवाई की थी। विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।"
CBI की टीम रायपुर और दुर्ग जिले में स्थित बघेल के भिलाई निवास पर भी छापेमारी कर रही है। इसके अलावा, पूर्व सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, और आईपीएस अधिकारियों आरिफ शेख व अभिषेक पल्लव के घर भी रेड की गई है।
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी, "अब CBI आ गई है। आज मुझे दिल्ली में AICC की बैठक में शामिल होना था, लेकिन उससे पहले ही मेरे रायपुर और भिलाई निवास पर छापेमारी शुरू हो गई।"
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब घोटाले में बघेल के घर छापा मारा था। महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच भी ED कर रही है। CBI ने पिछले साल इस केस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महादेव ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, शुभम सोनी और अनिल कुमार अग्रवाल समेत 14 अन्य को आरोपी बनाया था।
ED ने दावा किया है कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता उजागर हुई है। ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई में इंटरपोल रेड नोटिस के आधार पर हिरासत में लिया गया है। इस घोटाले की अनुमानित राशि 6000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.